मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के एसडीपीओ संदीप सुमन रहे मौजूद
खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया, ताइक्वांडो राष्ट्रहित में जरूरी – एसडीपीओ
चतरा। झारखंड व जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को रामेश्वर लाल खंडेलवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ताइक्वांडो ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के करीब 55 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप सुमन ने किया। इस दौरान उनका बुके देकर स्वागत किया गया।

एसडीपीओ ने खिलाड़ियों की सराहना की
मुख्य अतिथि संदीप सुमन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने का खेल है। उन्होंने खिलाड़ियों के पंच और किक की तकनीक की सराहना की और कहा कि बच्चों में कला और टैलेंट कूट-कूटकर भरा है।
उन्होंने आगे कहा,
“ताइक्वांडो सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है। यह खेल राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने वाला है, इसलिए बच्चों को इसमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।”
एसडीपीओ ने यह भी वादा किया कि वे अपने बच्चों को भी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दिलवाएंगे।
खिलाड़ियों की ग्रेडिंग लिस्ट
रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – वैभव केसरी, मयंक कुमार साहू, आर्यन कुमार, कार्तिक कुमार
- एलो से ग्रीन बेल्ट – अनुरोध कुमार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – विकास कुमार, सुनील कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, पवन कुमार, उज्जवल कुमार, राजू कुमार, रिशु कुमार, सानू कुमार, संजय कुमार
- एलो से ग्रीन बेल्ट – लवकुश कुमार
- ब्लू बेल्ट से ब्लू वन बेल्ट – राकेश कुमार, मनीष कुमार
लोयोला अकैडमी, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – अनुष्का, आलिया, संघमित्रा बौद्ध, आशीष कुमार, यशराज, नवनीत तिर्की, मुकुंद केसरी, हरिओम शर्मा, मनीष कुमार
- एलो से ग्रीन बेल्ट – श्रुति कुमारी, स्नेहा लता, सूमी कुमारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, तपेज, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – दिव्या रानी, स्वाति प्रिया, आलोक कुमार, हंसराज पांडे, संकेत कुमार वर्मा
- एलो से ग्रीन बेल्ट – आराध्या कुशवाहा
नाज़रेंथ स्कूल, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – दिव्यांशी रानी, विधि डांगी, अरोमा जनित एक्का, इशिका सिंह, आरसी प्रवीण
- एलो से ग्रीन बेल्ट – रागिनी कुमारी, सलेहा जन्नत, काव्य राज, अतुल एक्वा, अभिनव ऋषि
प्रगतिशील संस्थान, चतरा
- व्हाइट से एलो बेल्ट – शौर्य शरण, श्रीयां कुमार, नव्या कुमारी
- ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट – अभय कुमार प्रजापति
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग
इस अवसर पर चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के
- अध्यक्ष – चंद्रेश शर्मा
- उपाध्यक्ष – प्रकाश कुमार
- सचिव – उमेश कुमार
- सह सचिव – रामप्रकाश कुमार
- कोषाध्यक्ष – शंभू कुमार
- कार्यकारिणी सदस्य – सुजीत कुमार
इसके अलावा प्रशिक्षक रितेश कुमार, राखी कुमारी, अर्पिता राज, विक्की कुमार दास, बिहारी कुमार भारती, अवध किशोर राणा समेत कई गणमान्य लोग और पत्रकार भी मौजूद रहे।
भविष्य की उम्मीदें
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित करने और सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
+ There are no comments
Add yours