चतरा : नीलांबर पीतांबर पब्लिक स्कूल का दसवां वर्षगांठ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के निकट बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री बृज किशोर तिवारी मुख्य अतिथि और चतरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रश्मि प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर अनिता कुमारी, सचिव जगदीश सिंह भोक्ता और प्राचार्य मोहम्मद मुमताज आलम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सुभाष चंद्र बोस व नीलांबर-पीतांबर के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद, विद्यालय की संचालिका अनिता कुमारी ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मोहम्मद मुमताज आलम ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
बच्चों ने नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने सोशल मीडिया और नशे के दुष्प्रभावों, तथा हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता जैसे विषयों पर आधारित प्रेरणादायक नाटकों की प्रस्तुति दी।
अतिथियों के विचार
बृज किशोर तिवारी ने विद्यालय की दस वर्षों की यात्रा की सराहना करते हुए इसे जिले में शिक्षा का स्तंभ बताया। उन्होंने समाज के विकास में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होता है। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रश्मि प्रकाश ने शिक्षा को मानव कल्याण का आधार बताते हुए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और शिक्षा के माध्यम से समाज और देश के उत्थान में योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाकर उग्रवाद और अपराध जैसी समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है।
विद्यालय प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य मोहम्मद मुमताज आलम ने कहा कि यह विद्यालय शहीद नीलांबर-पीतांबर को समर्पित है। उन्होंने बच्चों में अपार प्रतिभा होने की बात कहते हुए यह भरोसा दिलाया कि विद्यालय उन्हें उचित मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यालय के दसवें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 15 फरवरी तक 50 बच्चों का निःशुल्क नामांकन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य अरुण कुमार राणा, नीरज कुमार, नित्यम कुमार, मधुसूदन कुमार, पंकज कुमार यादव, रूखसार फातमा, सिमरन कुमारी, सना परवीन, हेना परवीन, प्रिया कुमारी, राखी कुमारी, शीतल कुमारी, खुशबू सिन्हा, सुनीता कुमारी और रितेश कुमार सहित कई शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

+ There are no comments
Add yours